Saturday, July 18, 2009

मेडिकल टीम रिपोर्ट from Bihar Flood ZOne

मेडिकल टीम रिपोर्ट


05.07.2009 को अमेरिकन मेडिकल टीम एड इण्डिया सहरसा कार्यालय पहूँची एवं 06.07.2009 से लेकर 08.07.2009 तक मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखण्ड के केशोपुर प्रा0 वि0 में कैम्प किया। जिसमें 06.07.2009 को 100 मरीज देखा गया। जिसमें पहला मरीज सिंहार पंचायत के बबलू कुमार थे। जिनका बहूत ही बुरा हाल था। उनके पेट में दिक्कत थी। जिससे हमारे डाॅक्टर ने चेक किये और उनके पेट में पथरी होने का अनुमान बताया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद केशोपुर ग्राम के धनीक शर्मा का इलाज किया गया जो गठीया रोग से काफी दिनों से जकड़े थे जिन्हें अमेरिकन टीम केडाॅज हुरा मुशर्फ ने इलाज किये तथा उन्हें आवश्यक दवाईयाँ दिये। पुनः 07.07.2009 को 300 मरीज देखे गये। 08.07.2009 को 425 मरीज देखे गये। 09.07.2008 को डाॅ0 टीम कुशहा तटबंध को देखने गई जिसे देखने के बाद यह चिंता जताई की अगर पानी बढ़ता है तो यह बाँध पुनः टूट सकता है। इसके बाद 10.07.2009 को मधेपुरा प्रखण्ड के बुधमा गाँव में 450 मरीज देखा गया। इसके बाद 11.07.2009 को घैलाढ़ प्रखण्ड के भान टेकढ़ी गाँव में उच्च विद्यालय में कैम्प लगाकर 600 मरीज देखा गया। डाॅ0 टीम को कहना है कि अभी तक हमने जितने मरीजों को देखा है उनके बिमारी का मुख्य कारण पानी है। इसलिए उन्होने हर कैंम्प पर लोगों को एक्वाफरेश से पानी शुद्ध कर पीने का खाना बनाने का सलाह दिये।
रिक्शा एवं मकान वितरण का रिपोर्ट

10.02.2009 को सहरसा एड इण्डिया कार्यालय में धर्मेन्द्र सर, संजय सर एवं व्ििपबम कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया गया। इस बैठक में दो एजेण्डा रखा गया।
1. रिक्शा वितरण।
2. मकान निर्माण।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रिक्शा वैसे लोगों को देना है जिनका बाढ़ में सब कुछ बह गया है और वे मजदूरी करके किसी तरह अपने बच्चे को या परिवार को भरण-पोषण कर रहे हो जिनका आर्थिक स्थिति एकदम बिगड़ा हो। मकान उनलोगों देना है जिनका रहने का नाम मात्र का साधन हो। पुनः 11.02.2009 को धर्मेन्द्र सर एवं संजय सर मधेपुरा एवं आलमनगर जाकर वहाँ के एड इण्डिया के लोकल कार्य-कर्ताओं के साथ बैठक कर रिक्शा चालकों के साथ पवन कुमार के अध्यक्षता में संजय सर, सुनिल कुमार, विकास कुमार एवं कमलेश्वरी साह के साथ एक बैठक करके यह निर्णय लिया गया कि सभी रिक्शा चालक 11.05.2009 को खगड़िया पहूँचकर रिक्शा को खुद चलाकर ले जायेंगे। उसके बाद सारे रिक्शा चालक खगड़िया 11.05.2009 को पहूँचे जिन्हें अमेरिकन स्कूल आॅफ बाॅम्बे के मैट, लिशा एवं एड इण्डिया के धर्मेन्द्र सर, संजय सर, विकास एवं सुनिल के द्वारा सभी रिक्शा चालकों को रिक्शा दिया गया एवं पुनः 12.05.2009 को रिक्शा चालकों के साथ सुनिल कुमार एवं मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखण्ड के अन्तर्गत तिलकोड़ा ग्राम के जाकिर हुसैन दोनों मिलकर सारे रिक्शा का कोडिनेट करते हुए उन्हें 13.05.2009 को अपने-अपने जगहों पर पहूँचा दिया। रिक्शा वितरण से पहले सारे रिक्शा चालकों में कुछ लोग भाड़े का रिक्शा चलाते थे या मजदूरी करते थे। लेकिन जब से उन्हें एड इण्डिया का रिक्शा दिया गया। तब से वे सारे बहुत खुश है। उनसे पूछने पर वे लोग बताते है कि अब अपना रिक्शा होने से मेरा आय बढ़ा है जिससे कि मेरे बच्चे का पढ़ाई एवं मेरे परिवार का भरण-पोषण का तरीका पहले से काफी सुधरा है। उनसे आय के बारे में बात करने पर बताते है कि 3000 से 4000 रू0 प्रतिमाह आय हो जाती है। जिसमें से सारे खर्च करके 1000 से 1200 रू0 बचत हो जाता है। रिक्शा निम्न आदमियों को दिया गया है। प्रखंड आलमनगर में रिक्शा मिलने वाला का नाम एवं पता

1. माहिल मंडल, पिता खुहारी मंडल, ग्राम डिमहा वासा आलमनगर, मधेपुरा

2. पिंगल मंडल, पिता - चन्दर मंडल ग्राम - सोनवर्षा (मंडल टोला) आलमनगर, मधेपुरा

3. लालो मंडल, पिता - प्रसादी मंडल ग्राम - सोनवर्षा आलमनगर, मधेपुरा

4. विष्णुदेव मंडल, पिता - प्रसादी मंडल ग्राम - सोनवर्षा आलमनगर, मधेपुरा

5. काशी मंडल, पिता सिंघो मंडल ग्राम - सोनवर्षा आलमनगर, मधेपुरा

6. नागेश्वर राम, पिता - मंगल राम ग्राम - सोनवर्षा आलमनगर, मधेपुरा

प्रखंड मुरलीगंज में रिक्शा मिलने वाला का नाम एवं पता

1. पिंकू ऋषिदेव, पिता भुटो ऋषिदेव ग्राम - तिलकोरा, पोस्ट - सखुआ दिनापट्टी, मुरलीगंज, मधेपुरा।

2. दिलीप ऋषिदेव पिता श्री मोहन ऋषिदेव ग्राम - तिलकोरा, पोस्ट - सखुआ दिनापट्टी, मुरलीगंज, मधेपुरा।

3. विरंची ऋषिदेव, पिता स्व0 मुखदेव ऋषिदेव ग्राम - तिलकोरा, पोस्ट - सखुआ दिनापट्टी, मुरलीगंज, मधेपुरा।

प्रखंड मधेपुरा में रिक्शा मिलने वाला का नाम एवं पता

1. कैलाश राम पिता सुखदेव राम ग्राम $ पो0 - बुधमा, थाना $ जिला - मधेपुरा

2. दीपक ऋषिदेव, पिता महेश्वरी ऋषिदेव ग्राम $ पो0 - बुधमा लखराज, थाना $ जिला - मधेपुरा

3. मिथिलेश ऋषिदेव, पिता तारणी ऋषिदेव ग्राम $ पो0 - बुधमा लखराज, थाना $ जिला - मधेपुरा

4. अर्जून ऋषिदेव पिता बिन्दो ऋषिदेव ग्राम $ पो0 - बुधमा लखराज, थाना $ जिला - मधेपुरा

5. उमेश ऋषिदेव पिता सतनारायण ऋषिदेव ग्राम $ पो0 - बुधमा, थाना $ जिला - मधेपुरा 6. प्रदीप कुमार पिता कविलाल यादव ग्राम $ पो0 - बुधमा, थाना $ जिला - मधेपुरा

07.06.2009 को रिक्शा वितरण प्रखंड बेलदौर जिला खगड़िया में रिक्शा लेने वाले का नाम एवं पता

1. विनोद साह पिता विशेश्वर साह ग्राम $ पो0 - बेलदौर जिला - खगड़िया

2. दिनेश ठाकुर पिता भोला ठाकुर ग्राम $ पो0 - बेलदौर जिला - खगड़िया

3. राजेश कुमार पिता धनिक साह ग्राम - तैलियार (पूर्वी टोला) पोस्ट - रामनगर जिला खगड़िया

प्रखण्ड खगड़िया रिक्शा लेने वाले का नाम एवं पता

1. राजीव शर्मा पिता किशुनदेव शर्मा ग्राम $पो0 - माड़र, जिला - खगड़िया

2. हरिवोल कुमार पिता स्व0 रामस्वगारथ वर्मा ग्राम - चंद्रनगर पो0 - कोशी काॅलेज जिला खगड़िया

3. विद्यानन्द वर्मा पिता ग्राम - चंद्रनगर पो0 - कोशी काॅलेज जिला खगड़िया

प्रखण्ड पतरघट जिला सहरसा रिक्शा लेने वाले का नाम एवं पता

1. भट्टल ठाकुर पिता गणेशी ठाकुर ग्राम $ पो0 - बिशनपुर, जिला-सहरसा

2. दुलारचन्द पासवान पिता जगदेव पासवान ग्राम $ पो0 - गोलमा जिला सहरसा

3. इन्दल पासवान पिता सिताराम पासवान ग्राम $ पो0 - गोलमा जिला सहरसा

प्रखण्ड सौरबाजार जिला सहरसा रिक्शा लेने वाले का नाम एवं पता

1. सिकन्दर सादा पिता भोगी सादा ग्राम - सिलेठ, पोस्ट - सौरबाजार जिला सहरसा


मकान वितरण


11.02.2009 को धर्मेन्द्र सर एवं संजय सर आलमनगर के एड इण्डिया कार्य-कर्ता कमलेश्वरी साह के साथ आलमनगर प्रखण्ड के महमूदा गाँव के दौरा किये जिस गाँव में कुछ लोग खुले आसमान के नीचे रह रहे थे। उसी समय इनलोगों ने महमूदा गाँव में 20 परिवार को चिन्हीत करके घर देने का योजना बनाये। जिस योजना पर 01.06.2009 से काम शुरू हुआ। 01.06.2009 को रात्रि एड इण्डिया कार्यकर्ता विकास एवं सुनिल के साथ सारे घर वाले लोगों के साथ महमुदा में एक बैठक किया गया। बैठक में यह बातचीत हुई घर जो भी बनेगा वह एक ही कतार में बनेगा। लेकिन चार लोगों को उस कतार में जमीन न होने के कारण वे लोग हट गये। उसके बाद महमूदा के कुछ समाज के लोग आकर उन चार लोगों के जगह पर नये चार लोगों को चयनित हमलोगों के उपस्थिति में किया। 03.06.2009 से घर बनाने का काम शुरू हुआ और यह घर विकास कुमार एवं सुनिल कुमार के देख रेख में 02.07.2009 को बनकर तैयार हो गया और 12.07.2009 को धर्मेन्द्र सर, संजय सर एवं अजित जी जाकर लोगों को अपना अपना घर वितरीत कर दिये। वे सारे घरवाले अब अपने परिवार के साथ अमन चैन के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मकान बनने वाले आदमियों का नाम

1. विलाश चैधरी, पिता स्व0 गणेशी चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

2. नाम ब्रजेश चैधरी पिता विलाश चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

3. मिथिलेश चैधरी पिता विलाश चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

4. शालो चैधरी पिता स्व0 मेदनी चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

5. मुकेश चैधरी पिता स्व0 रामलगन चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

6. लालकुन चैधरी पिता स्व0 कुंजो चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

7. वेदानन्द चैधरी पिता गंगा चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

8. मंटुन चैधरी, पिता महेन्द्र चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

9. प्रमोद चैधरी पिता महेन्द्र चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


10. महेन्द्र चैधरी पिता स्व0 मेदनी चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

11. दिना मुनि पिता स्व0 किशुन मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


12. फुलचन मुनि पिता स्व0 गर्भू मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


13. नारायण मुनि पिता स्व0 दोरीक मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

14. हाठी चैधरी पिता स्व0 कुॅजी चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


15. हिटलर चैधरी पिता शलेन्द्र चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

16. शिको मुनि पिता दिना मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

17. मंजु देवी पिता रामप्रवेश चैधरी ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


18. रामवल्लभ मुनि पिता नारायण मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

19. तेतर मुनि पिता स्व0 जग्गू मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा

20. जितन मुनि पिता स्व0 जग्गू मुनि ग्राम $ पो0 - महमुदा पंचायत खुरहान, थाना आलमनगर, मधेपुरा


बालम गढ़िया मधेपुरा में अमेरिकन स्कूल आॅफ बम्बे के सहियोग से एड इण्डिया द्वारा स्कूल किट का वितरण:-

11 मई 2009 को मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड (मधेपुरा) अंतर्गत मध्य विद्यालय बालम गढ़िया में एड इण्डिया के तरफ से 400 स्कूली किट बैग का वितरण किया गया। बैग वितरण के पूर्व और बाद में यदि तुलना करने पर बहुत बड़ा अन्तर देखने को मिलता है फिर मैने प्रधानाध्यापक श्री रामेश्वर प्रसाद दास जी बात करने पर वो बताए पूर्व में जहाँ नामांकित बच्चों की संख्या लगभग 550 थी तो आते थे 400 के बीच जबकि अभी नामांकित बच्चे है। 650 तो आते हैं। 750 के बीच आते है। पूर्व में जहाँ बच्चों में स्कूल आने के प्रति उत्साह नजर नहीं आता था वही अब जबरदस्त उत्साहित है। चूँकि ये इलाका बाढ़ में तो और भी गरीब हो गया। इसिलिए बच्चों के अभिभावक बच्चो को साफ सुथरा रहते के प्रति सोचेते नहीं किया करते थे और बच्चे गंदे कपड़े ही पहन कर स्कूल आ जाया करते है। वहीं अब वो साफ सुथरा कपड़ा पहना करते है। क्योंकि शिक्षक उन्हें बताते है कि तुम जो ये चमचमाती हुई लाल बैंग पीठ पर लादे हुए हो ये चैड़ी भी धुल जमने पर पट जाएगें। इसलिए इसे साफ रखा और अपने ड्रेस को साफ सुथरा रखे। वैग वितरण के दिन एक संस्कृति कार्यक्रम भी हुआ था जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने संगीत के माध्यम से बच्चों स्कूल आने के लिए प्रेरित किया तथा बाढ़ से तबाह हुए तमाम स्थितियों को अपने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को बाढ़ के समय एड इण्डिया के किये हुए कार्यो लोगों के सामने रखा। इससे गाँव घर की घास काटने वाली लड़कियों से लेकर घरेलू काम-काज में लीन रहने वाली लड़कियों भी स्कूल के तरफ मुड़ चुकी है। जिसमें अक्सर 10 से 15 वर्ष की लड़के एवं लड़कियाँ को आराम से पहला और दूसरा क्लास में पढ़ते हुए देखा जाता है। इसी का परिणाम है। 11 जुलाई 2009 को उच्च विद्यालय भान टेकथी में एड इण्डिया का मेडिकल केम्प और 12 जुलाई 2009 को संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 12 जुलाई 2009 को दिन के 10 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत की गई जो लगभग 5 बजे तक चलता रहा। इसमें दर्शकों की बहुत बड़ी भीड़ थी। इस एड इण्डिया के कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न छळव् के लोग आये कुछ स्थानीय आर बाहरी समाज सेवी लोग भी उपस्थित थे। इस कायक्रम से न्छप्ब्म्थ् मधेपुरा इतने खुश हुए कि 130 काॅपी किट एड इण्डिया को संस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेने वाले बच्चों के बीच वितर करने के लिए दिया। इस अवसर पर छळव् गुॅज के मुकेश जी और विकाश चन्द्रा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नन्ही से बच्ची सीमा एवं गुडी जो दुसरी कक्षा की छात्रा है। जिसकी कला को देखकर हमारे अमेरिकन डाॅ0 टीम काफी प्रभावित हुए और बोले की इस बच्ची को एड इण्डिया अगर सहायता प्रदान करे तो यह बड़ी होकर एक अच्छे कलाकार के रूप में उभरेगी। इस कार्यक्रम के अंत में अमेरिकन डाॅ0 टिमों के हाथों बच्चों के बीच मेमेन्टो एवं मेडल वितरण किया गया समय अधिक होने के कारण पुरा पुरस्कार वितरित नहीं हो सका। पुनः 14.07.2009 को चेन्नई से आये ओलीवर जी के हाथों से शेष पुरस्कार वितरित किया गया तथा बच्चों के बीच ओलीवर साहब ने शिक्षा से संबंधित बहुत सारे बच्चों को आसान से आसान तरिका बताए।

----विकाश,एड इण्डिया

No comments: